Saturday, December 29, 2012

हे नाथ तुम्हारे चरणों में जीवन जीने की चाहत है


हे नाथ तुम्हारे चरणों में जीवन जीने की चाहत है,
हे प्रभु आप बिन सब सूना बस आप की मुझको आदत है

लीला तेरी कितनी सुन्दर, वो ग्वाल वाल, माखन चोरी
मैया से जाना रूठ-२, सो जाना सुन सुन्दर लोरी"

वो गोकुल कि रक्षा कर इंद्र प्रकोप से उसे बचाना
वो गोवर्धन पर्वत को अपनी इक ऊँगली पे उठाना

सुन्दर छवि प्यारे कृष्ण और बंशी की धुन प्यारी-२
गोपी संग श्यामा न्रत्य करें, राधा जाए वारी-२

वो शेषनाग के मुंह से लाना गेंद वाह लीला न्यारी
वो छेड़ सुदामा न्रत्य करें, राधा जाए वारी-२

वो कंस और उसकी सेना को धराशाई पल में करना
वो मथुरा नगरी को उसके चंगुल से क्या स्वतंत्र करना

हे कृष्ण देव देवाधि देव क्या सुन्दर बातें खूब कहीं
गीता का सुन्दर ज्ञान सखा अर्जुन को देना खूब सही

हर पल, हर घडी याद आयें तेरी लीला रास-रचैया
तेरे चरणों में ये जीवन बस पार लगाओ नैया..

Tuesday, September 11, 2012

दीवाना हो कबीरा सा दीवानी हो तो मीरा सी


मोहब्बत मांगती है ये दुआ अब हाथ फैलाती 
दीवाना हो कबीरा सा दीवानी हो तो मीरा सी

कबीरा ने मोहब्बत में खुदी का घर जला डाला
तो मीरा ने मोहब्बत में पिया हंस कर ज़हर प्याला

कबीरा नाम मस्ताना भजे हरि नाम दिन राती
तो नाचे बावरी मीरा श्याम धुन में हो मदमाती 

कबीरा हाथ करतल थे तो मीरा हाथ वीणा थी
दीवाना हो... कबीरा सा दीवानी हो तो मीरा सी

कबीरा जो बुने चादर भिगो दे राम के रस में
दिखाई पड़ते मीरा को श्याम हर एक आहट में

खुमारी नाम की कबिरा चढ़ाए रात दिन रहता
तो दिल बेचैन मीरा का हमेशा श्याम बिन रहता

ये बाते हैं इबादत की समझ सबको नही आती
दीवाना हो.... कबीरा सा दीवानी हो तो मीरा सी

कबीरा यूँ हुआ पागल सभी को राम कहता था
तो मीरा की नज़र में भी हमेशा श्याम रहता था

कबीरा पिय से मिलने के रोज सपने सजाता था
तो मीरा को बिछड़ने का पिया से गम सताता था

कबीरा नाम का प्रेमी तो मीरा दर्द की प्यासी
दीवाना हो... कबीरा सा दीवानी हो तो मीरा सी

कबीरा याद में प्रभु की सरे बाज़ार रोता था
रास मीरा का मोहन संग भरे दरबार होता था

ये दोनों ही दीवानों में है एक रिश्ता बड़ा प्यारा 
कबीरा प्रेम का सागर तो मीरा प्रेम की धारा

मेरे सद्गुरु श्री "ओशो" की है वाणी भी यही गाती
दीवाना हो.... कबीरा सा दीवानी हो तो मीरा सी

Sunday, May 20, 2012

Sunderkand Path by Pt. Somnath Sharma

यही रात अंतिम, यही रात भारी (Ramayana)

Shri Ram Katha

Hanuman Gatha 1 By Kumar Vishu [Full Song] - Hanumaan Gatha Vol.1

Sampoorna Sunder Kand By Hari Om Sharan

Ek Daal Do Panchhi Re Baitha (Kabir Ke Dohe) By Kumar Vishu - Udd Ja Han...

Kabir Amritwani - Kabir Amritwani

Devi Kavach By Anuradha Paudwal I Navdurga Stuti

Durga Saptshati By Anuradha Paudwal I Navdurga Stuti

Saturday, March 31, 2012

शिव नाम से है जगत मे उजाला


शिव नाम से है जगत मे उजाला...
हरि भक्तों के है मन मे शिवाला...

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ...
तीनो लोक में तू ही तू..
श्रद्धा सुमन मेरा मन देह पत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ...
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ...
तीनो लोक में तू ही तू..
श्रद्धा सुमन मेरा मन देह पत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ...
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ...
तीनो लोक में तू ही तू..

जग का स्वामी है तू अंतर्यामी है तू..
मेरे जीवन की अनमीत कहानी है तू....
तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार...
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार....
धूल तेरे चरणों की लेकर...
जीवन को साकार किया....
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ...
तीनो लोक में तू ही तू..

मन मे है कामना ... 
कुछ मै और जानू ना....
जिंदगी भर करूँ तेरी आराधना...
सुख की पहचान दे तू मुझे ज्ञान दे ...
प्रेम सबसे करूँ ऐसा वरदान दे...
तुने दिया बल निर्बल को...
अज्ञानी को ज्ञान दिया....
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ...
तीनो लोक में तू ही तू..
श्रद्धा सुमन मेरा मन देह पत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ...
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ...
तीनो लोक में तू ही तू..

Friday, March 16, 2012

जिस हाल में रखे साई



जिस हाल में रखे साई
उस हाल में रहते जाओ
तुफंनों से क्या घबराना
तूफानों में बहते जाऊ
गम और ख़ुशी की रातें

सब हैं उसकी सौगांते
देनेवाला जो दे दे
हंस-हंसके सहते जाओ
जिस हाल में रखे साई 

तुम दूर नहीं मंजिल से
बस दिल को लगालो दिल से
और उसके गले से लगकर
जो कहना है कहते जाओ
जिस हाल में रखे साई  

sai baba qawwali

Satinder Sartaj Sai Full song

Baba Meri Raksha Karna- Shirdi Sai bhajan

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...